राजातालाब: चलते ट्रक के पहिए में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के पंडितपुर स्थित जीटी रोड पर मंगलवार दोपहर 3बजे एक तेज रफ्तार ट्रक के पिछले पहिए में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक में भारी मात्रा में सामान लदा होने के कारण आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल पाइप और पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।