मड़ावरा: लिधौरा में घर के पास आकाशीय बिजली गिरने से महिला हुई अचेत
मड़ावरा तहसील के लिधौरा गाँव में मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे घर के बाहर आकाशीय बिजली गिरने की धमक से एक महिला अचेत हो गयी। जब परिजनों को इस घटना की जानकारी लगी तो परिजनों द्वारा अचेत महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में 108 एम्बुलेंस के द्वारा लाया गया।