कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोकला गेट के समीप आज रविवार को कामडारा पुलिस ने एक खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद की है।बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति का नाम अब्राहम तोपनो है।जो कामडारा क्षेत्र के गांव कुरमूल का रहनेवाला है।संभावना व्यक्ति कि जा रही है कि वह नशे की हालत मे रातभर खेत मे रहने के वजह से उसकी मौत हो गई है।