उतरौला: उतरौला के ग्रुरदाल डिह में चाय की दुकान पर लगी आग, दुकान में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख
उतरौला बलरामपुर उतरौला तहसील अंतर्गत बुधवार को सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उतरौला तहसील के ग्राम गुरुदयाल डीह मे रात्रि लगभग 2 बजे अग्यात कारणो से अमित कुमार चाय की होटल की दुकान पर आग लग जाने से दूकान मे रख्खा सारा सामान जल कर राख होगया । आग लगने का कारण पता नही लग पाया है। ग्रामीणो ने आग लगी दूकान को देखा तो दूकान मालिक अमित कुमार के घर