जटाशंकर गुरुद्वारा सामाजिक कार्यों में भी विशेष ध्यान देती है, उसी के दृष्टिगत आज धर्मशाला स्थित जटाशंकर गुरुद्वारे पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि, हमारे यहां हर माह रक्तदान शिविर के अलावा अन्य स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाते हैं, जो लोग सक्षम नहीं है उनको भी मुफ्त में उचित सलाह मिल सके।