बिंदकी: बिंदकी कस्बे में केवल अंडरवियर पहने एक व्यक्ति ने तहसील के अंदर और बाहर जमकर किया हंगामा, लोगों की लगी रही भीड़
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के तहसील के अंदर तथा बाहर मेन रोड में मंगलवार की शाम 5 बजे केवल अंडरवियर पहने एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा काटा। लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही थी। वह रोड में बीचो-बीच बैठ भी गया। हंगामा काट रहे व्यक्ति का उसके भाई से विवाद हो गया था जिसके चलते पुलिस उसे शांति भंग की कार्रवाई हेतु तहसील लाई थी।