मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दोपहर 12 बजे मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जय कौशिक ने राजनीतिक दलों के बूथ लेवल अभिकर्ताओं एवं प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ड्राफ्ट मतदाता सूचियों को जारी किया।उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबंधित बूथों की सूचियां दी।