46 वी राष्ट्रीय सिनियर थ्रो बाल प्रतियोगिता जो 1 जनवरी से 4 जनवरी तक भानपुरा में सरस्वती विद्या मंदिर विधालय परिसर में आयोजित हुई 4 जनवरी को फायनल मेच के साथ ही प्रतियोगिता का समापन हुआ पुरुष वर्ग में व महिला वर्ग दोनों में कर्नाटक राज्य कि टीम विजेता रही पुरुष वर्ग में कर्नाटक की टीम ने मेजबान मध्यप्रदेश की टीम को 25/21 के स्कोर से हराया ।