कांडी थाना क्षेत्र के गाड़ा खुर्द गांव निवासी विनोद पासवान की पत्नी कांति देवी (30 वर्ष) मंगलवार को आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कांति देवी मंगलवार को ठंड से बचने के लिए आग ताप रही थी