टिब्बी: दीवाली पर पटाखा विक्रय लाइसेंस के लिए निकली लॉटरी, टिब्बी क्षेत्र में 25 लोगों को जारी किए गए लाइसेंस
कस्बे में दीपोत्सव को पटाखों के विक्रय के लिए अस्थायी लाइसेंस लाइसेंस के लिए शुक्रवार को तहसील कार्यालय के सभागार में लॉटरी निकाली गई। तहसीलदार हरीश कुमार टाक,नप ईओ बृजेश सोनी,नायब तहसीलदार पतराम गोदारा ,विकास अधिकारी जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे इस मौके सभी आवेदन करने की मौजूदगी में पर एक छोटी बच्ची से हाथों से लॉटरी की पर्चियां निकाली गई।