शाजापुर: ग्राम पंचायत खोरिया एमा में सरपंच की जागरूकता से SIR का 50% कार्य पूर्ण
शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत खोरिया एमा में आज गुरुवार तक 50 प्रतिशत SIR का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, ग्राम पंचायत खोरिया एमा के सरपंच प्रतिनिधि हेमराज पाटीदार ने मीडिया से चर्चाकर कहा कि आज गुरुवार शाम 6 बजे तक ग्राम पंचायत खोरिया एमा में SIR कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, जल्द ही एक से दो दिन में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा