शाजापुर: मक्सी पुलिस ने सोलर प्लांट से चोरी का खुलासा किया
पुलिस ने चोरी के चार मामलों का खुलासा किया है।पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियोंके पास से 3 लाख 28 हजार रुपर्ये का चोरी का माल बरामदहुआ है। एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्दश पर थाना प्रभारीभीमसिंह पटेल ने पुलिस टीम बनाई। मुखबिर की सूचनापर 8 जून को टीम ने चार आरोपियों को पकड़ा। आरोपियोंमें अजय लोधी (22), दीनदयाल लोधी (19), तरुण लोधी(