जखनिया: गाजीपुर में गूंजा साहित्यिक संदेश, गजानंद शर्मा को मिला हिंदी साहित्य शिरोमणि सम्मान
गाजीपुर के नगसर हाल्ट रेलवे स्टेशन के निकट स्थित जगजीवन राम इंटर कॉलेज में काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा संचालित अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् की ओर से भव्य गाजीपुर काव्य संगम एवं गाजीपुर दर्पण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक कवि इन्द्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’ थे।