महनार: महनार बाजार घाट पर बालू ढोने वाली नाव बहकर पहुंची, ग्रामीणों ने बिना कागजात के नाव देने से किया इंकार
महनार बाजार घाट पर सोमवार को एक बड़ी नाव पानी के तेज बहाव में बहती हुई पहुंच गई।स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो नावों की सहायता से बहती नाव को पकड़कर किनारे पर सुरक्षित लाया।घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर के कुछ लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद को 'नाव का मालिक बताया और उसे 'ले जाने की कोशिश की।