फुलवरिया: श्रीपुर थाना क्षेत्र के गांवों में बिजली चोरी पर कार्रवाई, पांच लोगों पर मामला दर्ज, ₹1.63 लाख का जुर्माना
श्रीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान बिना वैध कनेक्शन के अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे पांच लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। विभाग ने सभी लोगों पर कुल एक लाख तिरसठ हजार का जुर्माना लगाया है तथा उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है।