मिहींपुरवा: बिछिया में कच्चे घर में लगी आग, डेढ़ लाख रुपए का सामान जल गया, पीड़ित ने मदद की लगाई गुहार
मिहीपुरवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत आम्बा के बिछिया बाजार में बुधवार शाम एक कच्चे घर में आग लग गई। यह घर घनश्याम गुप्ता का था।आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक लोग उस पर काबू पाते, तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया। इस घटना में घर और गृहस्थी का सारा सामान जल गया। पीड़ित घनश्याम गुप्ता के अनुसार, आग से लगभग डेढ़ लाख रुपये की गृहस्थी का नुकसान हुआ है।