बाघमारा/कतरास: तेलमचो में पुत्र की लंबी उम्र के लिए माता ने जितिया व्रत रख निर्जला उपवास किया
बाघमारा प्रखंड के तेलमोचों में आस्था और परंपरा का संगम, माताओं ने संतानों की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना करते हुए निभाया जितिया व्रत; निर्जला उपवास और सामूहिक अनुष्ठान से गूंजा पूरा क्षेत्र, तीन दिवसीय त्योहार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, वातावरण हुआ भक्तिमय