महेशपुर: महेशपुर विधायक ने 1 करोड़ की लागत से बोरियो-तुलसीपुर सड़क का फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया शिलान्यास
महेशपुर प्रखंड के असकंधा पंचायत के बोरियो गांव में शनिवार दो बजे करीब डीएमएफटी फंड के तहत करीब एक करोड़ की लागत से स्कूल भवन से तुलसीपुर आरईओ सड़क तक बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने किया. उन्होंने विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की.