मंझनपुर: शहजादपुर रावण के पास तेज रफ्तार बाइक शीशम के पेड़ से टकराई, भतीजे की मौत, चाचा गंभीर, निजी अस्पताल में इलाज जारी
कौशाम्बी जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान जसवंत (24 वर्ष) पुत्र स्व. सीताराम निवासी मलाक पचम्भा, थाना कड़ा धाम के रूप में हुई है। हादसे में घायल संतोष कुमार (40 वर्ष) पुत्र लालचन्द्र, जो रिश्ते में जसवंत का चाचा बताया जा रहा है, उसी गांव के निवासी हैं।