लहरपुर: लहरपुर तहसील प्रशासन ने अवैध रूप से बनाई गई 9 दुकानों पर चलाया बुलडोजर
तहसीलदार व राजस्व टीम के द्वारा तहसील क्षेत्र के लहरपुर-सीतापुर मार्ग कसरैला पुल के पास ग्राम हुसैनवापुर मजरा मदनापुर में राजस्व अभिलेखों में दर्ज सड़क व बंजर भूमि पर शान मोहम्मद द्वारा 7 दुकानें व रामेश्वर दयाल द्वारा 2 दुकानें बनाकर व्यावसायिक कार्य किया जा रहा था, राजस्व टीम व पीडब्ल्यूडी की टीम और पुलिस टीम की मौजूदगी में बुलडोजर से तोड़ा गया।