गोबिंदपुर राजनगर: हेंसल में जगद्धात्री पूजा की तैयारी पूरी, माँ जगद्धात्री की प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप
जगत जननी माँ जगद्धात्री पूजा को लेकर राजनगर प्रखंड के हेंसल में उत्साह का माहौल है,वहीं पांच दिवसीय जगद्धात्री पूजा अनुष्ठान को लेकर हेंसल बाजार और आस पास में दुकानें लगने शुरू हो गए है,पंडाल और साज सज्जा को भी अंतिम रूप बड़ी तेजी से दिया जा रहा है।बता दें कि 30 अक्टूबर से माँ जगद्धात्री की पूजा शुभारंभ होगा,जो 3 नवम्बर तक पूजा होगी,3 नवंबर की शाम प्रतिमा का