नारायणपुर: कड़ेनार कैंप के पास मिस फायर के मामले में, छोटेडोंगर थाना अंतर्गत गोली लगने से DRG जवान की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत
नारायणपुर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। छोटे डोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़ेनार पुलिस कैंप के पास आकस्मिक फायरिंग की घटना में डीआरजी के एक जवान की जान चली गई। एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन से लौट रही टीम के दौरान हुए इस हादसे के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। मृत जवान का नाम बलदेव हुर्रा बताया गया है जो नारायणपुर में DRG का जवान है।