बोध गया: बोधगया के बकरौर में दहेज के लिए बारात में उत्पात, शराब के नशे में समारोह में किया तांडव
बोधगया थाना क्षेत्र के बकरौर में दुल्हा पक्ष के द्वारा दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर समारोह स्थल पर जमकर उत्पात मचाया है।पीड़ित सुरेश प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत का आवेदन बोधगया थाना में दिया है।सुरेश प्रसाद ने सोमवार की शाम 4 बजे बताया कि दहेज के नाम पर पहले 10लाख रुपया और गहना दिया जा चुका था।