प्रतिदिन रात 11बजे तक एवं सुबह 3वजेसे अवैध बालू लादे ट्रैक्टरो के चलने से परेशान रोलाडीह के ग्रामीणों ने मुंडा बीरेंद्र कालूडिया (बबलू )के नेतृत्व मे ग्रामसभा की गई और ग्रामीणों के सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की बालू लादे ट्रैक्टरो को गाँव से हो कर गुजरने नहीं दिया जायेगा, यदि कोई बालू माफियाओ का दलाली करता है तो उसे ग्रामीण स्तर से कठोर दंड दिया जायेगा