महसी: चंदेला कला में दिवाली पर हुआ रावण का दहन, पटाखों की आवाज से गूंजा आसमान
शिवपुर ब्लाक क्षेत्र के चंदेला कला में रावण का पुतला दहन किया गया। गांव के ही तमाम बच्चों ने मशक्कत कर रावण का पुतला तैयार किया। दिवाली की रात रावण दहन के साथ खुशियां मनाई। पटाखों की आवाज से असमान गुंजायमान हो गया। ज्ञात हो कि दिवाली प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि 14 वर्ष वनवास तथा रावण का वध कर भगवान श्री राम इसी दिन अयोध्या लौटे थे।