तिरोड़ी: महकेपार जनसुनवाई में फसल बर्बादी की शिकायत लेकर पहुंचे किसान
बालाघाट के निर्देशानुसार तिरोड़ी तहसील के ग्राम महकेपार में मंगलवार की दोपहर 11 बजे विशेष जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पठार अंचल के ग्रामीण इलाकों से लोग अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। जनसुनवाई में एसडीएम कैलाश चंद्र ठाकुर, तिरोड़ी तहसीलदार गीता राहंगडाले, सीईओ गायत्री कुमार सारथी बतौर प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।