हनुमानगढ़: टाउन में महिला से सोने की अंगूठी व बालियां डबल करने पर नकली सोने की अंगूठी देकर <nis:link nis:type=tag nis:id=धोखाधड़ी nis:value=धोखाधड़ी nis:enabled=true nis:link/> करने का मामला दो जने गिरफ्तार
हनुमानगढ़ टाउन में एक महिला से सोने की अंगूठी व बालियां डबल करने के नाम पर नकली सोने की अंगूठी देकर धोखाधड़ी करने के मामले में टाउन पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एक महिला परिवादी ने गत दिनों टाउन थाना में मामला दर्ज करवाया था। हनुमानगढ़ टाउन पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है।