बिंदकी: सराय रावतपुर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मारी, फिर नीम के पेड़ से टकराई, पांच लोग घायल
फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना के सराय रावतपुर गांव के समीप सोमवार को दिन में 3:30 बजे जोनिहा ललौली मार्ग में कार ने आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बाइक सवार रेहान आलम व आफताब दोनों निवासी ग्राम नरैचा थाना जाफरगंज घायल हुए। जबकि कार में सवार पांच लोगों में से तीन लोग कुलदीप, अंकुर व अंकित निवासी जद्दूपुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर घायल हो गए।