गोटेगांव: डिप्टी कलेक्टर के यहां लगी गाड़ी का 4 महीने से भुगतान नहीं, बाबू झाड़ रहे पल्ला, पीड़ित ने कलेक्टर को दिया आवेदन
कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र पटेल के यहां अटैच गाड़ी का 4 महीने से भुगतान न होने के चलते ड्राइवर शैलेन्द्र पटेल ने कलेक्टर को आवेदन दिया वही उसने बताया कि बाबू के पास समय पर लॉक बुक पहुँचने के बाद भी पेमेंट नही किया जा रहा और चार महीने से वह भटक रहा हैं वही गाड़ी को फाइनेंस करवाया था जिसके कारण फाइनेंस वाले भी परेशान कर रहे है। इस कारण मंगलवार 3:30 ब