धोरैया: बलमचक गांव के पास धोरैया पुलिस ने एक टोटो से 132 बोतल विदेशी शराब बरामद की, दो तस्कर गिरफ्तार
Dhuraiya, Banka | Sep 15, 2025 धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बलमचक गांव के पास से रविवार की शाम एक टोटो से 132 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.सोमवार की सुबह करीब 8 बजे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि झारखंड के पथरगामा थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव निवासी पवन कुमार दास तथा गोड्डा थाना क्षेत्र के दलदली गांव निवासी वैजनाथ कुमार दास को गिरफ्तार किया गया.