जसवंतनगर: ग्राम हरकूपुर के पास सड़क पर दो बाइकों में हुई टक्कर, घायल बाइक सवार दो युवकों को इलाज के लिए CHC से भेजा PGI सैफई
हरकूपुर के पास एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवक घायल हो गए। बुलेट बाइक पर सवार आर्यन और गोलू की बाइक दूसरी बाइक पर लदी चौकर की बोरी में उलझकर गिर गई, जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों की पहचान आर्यन पुत्र सुरेंद्र सिंह (22 वर्ष) और गोलू पुत्र प्रदीप कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर जसवंतनगर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।