हाटा: छह साल से अधूरा पंचायत भवन, हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला, कुशीनगर के चिलुवा गांव में विकास पर ताले, प्रशासन आमने-सामने
कुशीनगर के चिलुवा गांव में पंचायत भवन का छह साल पुराना विवाद अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। घटिया निर्माण के आरोप, अधूरा भवन, अधिकारियों और ग्राम प्रधान के बीच टकराव, विद्यालय कायाकल्प की शर्त और विकास कार्यों पर लगी रोक ने पूरे गांव को संकट में डाल दिया है। ग्रामीण सुविधाओं से वंचित हैं।