कन्नौज: रमईपुरवा गांव का एक परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा, मारपीट में कार्रवाई न होने को लेकर दिया शिकायती पत्र
ठठिया थाना क्षेत्र के रमईपुरवा गांव का रहने वाला एक परिवार किसान यूनियन के पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां पर उन्होंने बताया है कि बीते दिनों उनके परिवार के साथ मारपीट की गई थी जिसमें उनके परिवार के कई सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए थे पीड़ितों का आरोप है कि उन लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की लेकिन आरोपियों पर कोई कारवाई नहीं हुई ।