संडीला: कछौना क्षेत्र के पूरब खेड़ा गांव में बारिश के चलते ट्यूवेल का कमरा अचानक गिरा, बिजली के उपकरण हुए छतिग्रस्त
Sandila, Hardoi | Sep 16, 2025 कछौना क्षेत्र के पूरब खेड़ा गांव में मुख्य मंत्री लघु सिचाई योजना के अंतर्गत बीते तीन माह पहले बोरिंग की गई थी, बिजली के उपकरण लगाने के लिए कमरा बनाया था वह गिर गया। उसमें बैठे लोग कमरा गिरने से पांच मिनट पहले ही उठकर गए थे।किसान राम शंकर ने बताया कि सुबह बारिश के दौरान किसान राम सहाय, अनंत सोनू, राम कुमार,मेवालाल आदि कमरे के बरामदे में बैठे थे।