सोलन: MC सोलन ने 'मैं भी स्वच्छता चैंपियन' कार्यक्रम की शुरुआत की, वीडियो बनाने वाले टॉप 20 लोगों को किया जाएगा सम्मानित
Solan, Solan | Sep 22, 2025 स्वच्छ शहर समृद्ध शहर कार्यक्रम के तहत सोलन शहर में MC सोलन ने " मैं भी स्वच्छता चैंपियन" कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें नगर निगम सोलन द्वारा कचरे के स्रोत पृथक्करण पर ऑनलाइन संक्षिप्त वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके देना होगा और इसके एक वीडियो भी बनानी होगी जिसे MC के फेसबुक पेज को टैग करना होगा।