दिघलबैंक: भारी बारिश से कनकई नदी में आया उफान, सिंघीमारी पंचायत के कई गांवों में घुसा पानी, लोग परेशान
दिघलबैंक प्रखंड सहित नेपाल में भारी बारिश के कारण कनकई नदी उफान पर है, जिससे सिंघीमारी पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बाढ़ के पानी ने खेतों में खरी फसलों को जलमग्न कर दिया है और जानवरों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई है। गांव में पानी घुसने से सड़क,घर,आंगन जलमग्न हो गया है जिससे लोग परेशान है।पीड़ित लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।