सूरजपुर जिले में नशे की हालत में पति ने न सिर्फ पत्नी से विवाद किया बल्कि उसकी बेदम पिटाई कर दी।इधर मारपीट से गंभीर हुई महिला की मेडिकल कॉले ज अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाना अंतर्गत ग्राम नमदगिरी निवासी विफईया पति बसंत केवट (48 वर्ष) 30 दिसंबर को जब भाई दरोगा राम बहन दिल कुवर के यहां गया था तभी बहन