करेड़ा: बालापुरा के पास बोलेरो डिवाइडर से टकराई, हादसे में डोडखेड़ा के 2 लोगों की मौके पर मौत, 4 गंभीर घायल
करेड़ा क्षेत्र के डोडखेड़ा गांव का लोहार समाज का एक परिवार खाटू श्याम दर्शन कर लौटते वक्त भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के बालापुरा के समीप दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। बोलेरो के सामने अचानक नीलगाय आने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए।