मधुपुर नगर के बड़बाद वार्ड संख्या 23 में चल रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में प्राक्कलन की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पीसीसी सड़क निर्माण में सोलिंग का कार्य नहीं किया जा रहा है।