हिण्डौन: शहर में अधूरा सड़क निर्माण, डिवाइडर के पत्थर सड़क पर पड़े, हादसे का अंदेशा, संवेदक की लापरवाही पर विभाग ने थमाए नोट
हिंडौन शहर में सड़क निर्माण कार्य संवेदक द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया। डिवाइडर के लिए बीच सड़क पर पत्थर पड़े होने से हादसे होने का अंदेशा बना रहता है।सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाशी अभियंता ललित मीना में शनिवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि ओवर ब्रिज से लेकर कोतवाली थाने तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। संवेदक द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं किया गया।