देहरादून: सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा में टीवीएस मोटर्स के साथ हुए एमओयू की जानकारी दी
मंत्री ने टीवीएस मोटर्स को धन्यवाद करते हुए कहा कि युवाओं के रोजगार प्रदान करने के लिए यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि देहरादून, अल्मोड़ा तथा श्रीनगर की आईटीआई को सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के रूप में शुरू करने के लिए टीवीएस मोटर्स द्वारा किया गया एमओयू एक सकारात्मक कदम साबित होगा जिससे युवाओं के रोजगार बढ़ने के साथ उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।