बालाघाट: मानदेय न मिलने से परेशान लोकल यूथ महासंघ ने बालाघाट में अधिकारियों से शिकायत की, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे
लोकल यूथ महासंघ जिला बालाघाट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे जिला मुख्यालय पहुंचकर जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। महासंघ ने बताया कि उन्हें नियमित मानदेय नहीं मिल रहा है, जिसके चलते आजीविका चलाना कठिन हो गया है। जिला अध्यक्ष शैलेंद्र ठाकरे ने जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई 2024 में उनकी भर्ती हुई थी।