बिसौली: आसफपुर में जनता रामलीला मेला कमेटी ने दंगल का आयोजन किया
Bisauli, Budaun | Oct 17, 2025 आसफपुर में जनता रामलीला मेला कमेटी की ओर से शुक्रवार को 4 बजे करीब दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें चैंपियन कुश्ती में अंतर्जनपदीय पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस कुश्ती आयोजन में मुरादाबाद , एटा , आगरा , रामपुर तथा क्षेत्रीय युवा पहलवानों ने कुश्ती अखाड़े में अपना दम खम दिखाया।