साबला: पुरुषोत्तम बस निठाऊवा और भुगाभट के बीच पाटनपुरा रोड पर नाले में गिरी, कई यात्री हुए घायल
पुरुषोत्तम बस निठाऊवा और भुगाभट के बीच पाटनपुरा रोड पर नाले में गिरी कई यात्री हुए घायल डूंगरपुर जिले के निठाउआ थाना अंतर्गत निठाउआ और भुगाभट के बीच पाटनपुरा रोड पर सागवाड़ा से प्रतापगढ़ जाते समय निजी कंपनी पुरुषोत्तम बस सर्विस की बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी जिसमें कई यात्री घायल हो गए सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस निठाउआ मौके पर पहुंची। सभी गायलो को र