गोला: बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सेमरा बुजुर्ग गांव में बोलेरो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, आरोपी चालक फरार
Gola, Gorakhpur | Sep 30, 2025 बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सेमरा बुजुर्ग गांव में सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जबकि एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने मृतक की बहू की तहरीर पर आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है, जब गांव निवासी परशुराम साहनी अपने घर के दरवाजे पर बैठकर चाय पी रहे थे।