नरैनी: नौगवा गांव के दिवली जंगल में लापता किसान का मिला कंकाल, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
Naraini, Banda | Sep 16, 2025 बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगवा गांव के दिवली जंगल में लापता किसान का कंकाल मिला है। और मृतक की शिनाख्त भी हो गई है। मृतक की गुमसूदगी भी थाना कालिंजर में दर्ज थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नें जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है। मृतक बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र के नौगवा गांव के मजरा सुखारी पुरवा निवासी था।