सोलन: सोलन के डमरोग पर सड़क से खाई में गिरा टिप्पर, चालक बाल-बाल बचा
Solan, Solan | Jun 17, 2025 मंगलवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सोलन के जटोली डमरोग रोड पर सोलन से जटोली की तरफ जा रहा टिप्पर जिसमें ईट लोड था वहां जैसे ही डमरोग के पास पहुंचा तो सड़क पतला होने के कारण वहां सड़क से नीचे खाई में गिर गया जहां सड़क का एक हिस्सा धस हुआ है और टिप्पर सड़क से नीचे जा गिरा गनीमत यहां रही कि टिप्पर ने ज्यादा पलटिया नहीं मारी अन्यथा यह टिप्पर