डोलरिया: डोलरिया में पंप हाउस के पास पुलिस ने आरोपी से 18 क्वाटर देशी अवैध शराब ज़ब्त की, मामला दर्ज
मंगलवार को करीब 1बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि डोलरिया मे पंप हाउस के पास से आरोपी अजय पिता महेश शराब ले जा रहा थाउस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से18 क्वार्टर देसी अवैध शराब के जप्त की गई।शराब की कीमत ₹1400 बताई जा रही है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।