देसूरी घाणेराव सड़क मार्ग के बीच स्तिथ शहीद हसन वली बाबा काणा पीर जाने वाले मुख्य मार्ग पिछले कई सालों से खस्ता हाल पड़ा हुआ था जिससे यहां दरगाह पर जियारत करने आने वाले जायरीनों को व यहां रहवासी कीर समाज के लोगो को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसका निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर छाई हुई है।