डुमरियागंज: टूटते परिवार को जोड़ने की पहल कार्यक्रम के तहत 5 परिवारों के बीच सुलह समझौता कर बिखरने से बचाया गया
महिला थाना सिद्धार्थनगर पर स्थापित मिशन केंद्र में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा पांच परिवारों के मध्य सुलह समझौता करा कर उनके परिवारों को बिखरने सेबचाया गया। परिवारों को बिखरने से बचाने में भगवती पांडे प्रभारी इच्छा महिला थाना काउंसलिंग टीम में उपनिषाक्रम नारायण शुक्ला महिला हेड कांस्टेबल आशा गौड़ ,रीना रावत,आरक्षी संगीता गौतम शिवानी सिंह नेहा सिंह रही